Friday, December 28, 2012

ऐसा अपना जीवन होगा….


Those were heady, confusing, searching-and making-sense-of-life kind of day!...

That was 1971, and I was around 16yr old/young, and was grappling with life – in all its immense confusions. The life was undergoing tumultuous transformations – both within and without… and looking back I was sort of “babe in the woods”… completely clueless ‘what it is all about’!

It was a quirk of destiny that I found two other friends, who too perhaps were undergoing similar existential crisis of growing up – and we somehow tacitly/unconsciously understood that making sense of life which is perpetually unfolding,  is not a logical – but a metaphorical – process…

…and we shared the love of poems/ lyrics

So we would pick up a random line – and then write verses around that line… and then share with each other. That was our teenage way to get to know each other, and to explore life’s emerging horizons…

These verses were written around one such line, which I discovered in one of my diaries a couple of days back… I feel grateful/ awed by that young person who had written it then - which I can now claim to be mine

(… though sadly, I am not sure if I can legitimately claim that as the offshoot of the same very “young person”, I have done justice to keep alive those sensibilities…

maybe one day I will touch base with him again…)

(उस से…..)
 


मंद पवन सा मेरा जीवन
बहता है जो धीरे-धीरे,
कली सरिस तू मेरे पथ में
महकेगी जब किसी सवेरे,
तन या रूप नहीं चाहेगा
महकेगा पा रज-कण तेरे…
सुरभि-पवन सा अपना प्रियतम,
पावन वो आलिंगन होगा।।
ऐसा अपना जीवन होगा….

 
(तुम से…)
देख, प्रिये! मैं तो आया था
जाने को ही तेरे घर में,
जाऊँगा मैं इसीलिए बस
नहीं रुका हूँ कभी सफ़र में,
जो आया, जायेगा; कोई
डूबेगी ग़म के सागर में,
रोती एक विरहिणी होगी
चलता एक अकेतन होगा |
ऐसा अपना जीवन होगा…

 
(कविता से…)
सुरुभि उड़ी जो मेरे उर में
तूने बन कर पुष्प संजोली
सब साथी हैं मिटते तन के,
मृत्यु परे की तू हमजोली
यह जीवन जग को दे मैंने
मृत्यु बाद की आस संजोली
मेघ-पवन से विचरेंगे हम
टूटा तन का बंधन होगा
ऐसा अपना जीवन होगा….

 
(तन से…)
मुझे कैद कर रखा तूने
इसीलिए है तुझमे जीवन
मुझे मार कर तू जीवित है
मुझ पर तू बन छाया बंधन
पर मेरे जीवित होते ही,
मर जायेगा तू, मेरे तन!
मैं स्वछन्द उड़ूगा पर तू
जलता बना अचेतन होगा
ऐसा अपना जीवन होगा….

 
(मृत्यु से…)
आ पलकों का चुम्बन ले तू
ऊब चूका हूँ इस जीवन से
आ अब काट सभी बंधन तू
छुड़ा मुझे माटी के तन से
मेरा जीवन तुझमें ही है
जीवित कर अब आलिंगन से
मृत्यु! छुड़ा फिर दूर चलेंगे
मुक्त जहाँ पर कण-कण होगा
ऐसा अपना जीवन होगा…


Friday, December 21, 2012

यादों के बादल में सोये, माज़ी के कुछ प्यारे लम्हे...

धुंधले, धुंधले, तिनके, तिनके
यादों के बादल में सोये
माज़ी के कुछ प्यारे लम्हे
जाने क्यूँ इक दिन जग जाते हैं
जो एक कहानी मुझको लिखनी थी इक दिन
जिसको लिखना मैं भूल गया,
जो वादा था मुझसे अपना
उसको फिर याद दिलाते हैं...
- Blore, 21/12/12