जब कभी दहलीज पर खड़ा होता
या कोई वाकिया गुज़रता है
तब कभी ये ख्याल आता है
साथ होते तो अच्छा होता....
एक पतवार से भी नाव चलती है
दूसरी होती तो अच्छा होता...
या कोई वाकिया गुज़रता है
तब कभी ये ख्याल आता है
साथ होते तो अच्छा होता....
अगर होते तो अच्छा होता,
नहीं हो तो भी अच्छा ही है,एक पतवार से भी नाव चलती है
दूसरी होती तो अच्छा होता...